श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बुलंदशहर
विषय -बहाली के सम्बन्ध में।
महोदय,
प्रार्थिया को आपके कार्यालय के पत्रांक प्रबंध /12826 -30 /2048 -19 दिनांक 18 -12 -18 के द्वारा निलंबित किया था। प्रार्थिया को ज्ञात हुआ है कि -
नियमानुसार 45 दिन में जाँच करके बहाल किया जाता है किन्तु प्रार्थिया को 32 माह बीत जाने के पश्चात् भी अभी तक बहाल नहीं किया गया है, आपसे सनुरोध प्रार्थना है कि प्रार्थिया को बहाल करने की कृपा करें।
प्रतिलिपि - जिलाधिकारी बुलन्दशहर।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश।
प्रार्थिया
भावना
प्र0 अ0 प्रा0 वि0 अरनिया
मौजपुर न0 -2
विकास क्षेत्र खुर्जा।

No comments:
Post a Comment