1. AFFIRMATIVE SENTENCE ( सकारात्मक वाक्य )
पहचान :- इस काल के वाक्यों के अंत में गा , गी , गे , आदि शब्द आते हैं।
नियम :- 1. इस काल के वाक्यों में प्रत्येक कर्ता मुख्य क्रिया (MAIN VERB) की FIRST FORM का प्रयोग करते हैं।
नियम :- 2. इस काल के वाक्यों में I ,WE, के साथ सहायक क्रिया (HELPING VERB) SHALL का प्रयोग करते हैं।
1. मैं कल दिल्ली अवश्य जाऊंगा ।
I will go to Delhi tomorrow .
2. ये बच्चे तालाब में स्नान करेंगे ।
These children will bathe in the pond.
3. कल हम यह निबंध लिखोगे ।
We shall write this essay tomorrow.
4. वह बगीचे में टहलने जाएगी ।
She will go to walk in the garden.
5. आज हम क्रिकेट खेलेंगे ।
We shall play cricket today .
Structure of sentence:-
Subject ( कर्ता ) + will/shall + Main verb ( मुख्य क्रिया ) I form + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द ).
2. NEGATIVE SENTENCE ( नकारात्मक वाक्य )
नियम :-1. इस काल के नकारात्मक वाक्यों में I ,WE के साथ सहायक क्रिया SHALL NOT का प्रयोग करते हैं।
नियम :-2 . इस काल के नकारात्मक वाक्यों में I ,WE को छोड़कर अन्य सभी कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया WILL NOT का प्रयोग करते हैं।
EXAMPLE-
1. भारत मैच नहीं हारेगा।
India will not loos the match.
2. हम तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं करेंगे।
We shall not help you .
3. शिकारी आज जंगल नहीं जायेगा ।
The hunter will not go to forest today .
4. मैं चिड़ियाघर देखने नहीं जाऊंगा ।
I shall not go to see Exhibition .
5. मैं यह पत्र नहीं पढूँगा ।
I shall not read this letter.
Structure of sentence:-
Subject ( कर्ता ) + (will/shall) not + Main verb( मुख्य क्रिया ) I form + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द ).
3. INTERROGATIVE SENTENCE ( प्रश्नवाचक वाक्य )
नियम :- 1. इस काल के प्रश्नवाचक वाक्यों में सहायक क्रिया (HELPING VERB) WILL/SHALL का प्रयोग कर्ता से पहले करते हैं।
नियम :- 2. प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग अवश्य करते हैं।
EXAMPLE-
1. क्या आज बारिश होगी ?
Will it rain totay ?
2. क्या तुम मेरी सहायता करोगे ?
Will you help me ?
3. क्या मछलियां नदी में तैरेंगी ?
Will the fishes swim in the river ?
4. क्या यह लड़का अपना कार्य करेगा ?
Will this boy do his work ?
5. क्या सुनीता एक गीत गाएगी ?
Will Suneeta sing a song ?
Structure of sentence:-
Will/shall + Subject ( कर्ता ) + Main verb ( मुख्य क्रिया ) I form + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द )?
4. Wh TYPE INTERROGATIVE SENTENCE ( प्रश्नवाचक वाक्य )
EXAMPLE-
1. पुलिस चोर को क्यों पीटेगी ?
Why will police beat the thief ?
2. तुम्हें इतिहास कौन पढायेगा ?
Who will teaches you History ?
3. हम पुस्तकालय क्यों जायेंगे ?
Why shall we go to library ?
4. तुम कौनसा उपन्यास पढोगे ?
Which essay will you read ?
5. अध्यापक तुम्हें क्या पढायेंगे ?
What will teacher teach you ?
Structure of sentence:-
Wh + will/shall + Subject ( कर्ता ) + Main verb ( मुख्य क्रिया ) I form + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द )?

No comments:
Post a Comment