1. AFFIRMATIVE SENTENCE ( सकारात्मक वाक्य )
पहचान :- इस काल के वाक्यों के अंत में रहा है , रही है , रहे हैं ,रहा हूँ आदि शब्द आते हैं।
नियम :- 1. इस काल के वाक्यों में प्रत्येक कर्ता के साथ मुख्य क्रिया (MAIN VERB) की FIRST FORM में ING प्रयोग करते हैं।
नियम :- 2. इस काल के वाक्यों में HE,SHE,IT व एकवचन कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया IS का प्रयोग करते हैं।
नियम :- 4. इस काल के वाक्यों में I के साथ AM का प्रयोग करते हैं।
EXAMPLE-
1. मैं परीक्षा दे रहा हूँ ।
I am taking examination .
2. तुम्हारा भाई शोर मचा रहा है ।
Your brother is making a noise.
3. राहुल मछली पकड़ रहा है ।
Rahul is catching fish.
4. राधा फल खरीद रही है।
Radha is buying fruits.
5. डाकिया पत्र पढ़ रहा है।
Postman is reading the letter.
Structure of sentence:-
Subject ( कर्ता )+ is/am/are + Main verb ( मुख्य क्रिया ) + Ing + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द ).
2. NEGATIVE SENTENCE ( नकारात्मक वाक्य )
नियम :-1. इस काल के नकारात्मक वाक्यों में प्रत्येक कर्ता के साथ सहायक क्रिया के बाद NOT का प्रयोग करते हैं।
EXAMPLE-
1. तुम मेरी सहायता नहीं कर रहे हो।
You are not helping me.
2. यह मजदूर आज पार्क में काम नहीं कर रहा है।
This labour is not working in the park today .
3. बत्तख तालाब में नहीं तैर रही है ।
Duck is not swimming in the pond .
4. बच्चे मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं ।
Children are not playing cricket in the field.
5. मोहन बाजार नहीं जा रहा है ।
Mohan is not going to market.
Structure of sentence:-
Subject ( कर्ता ) + (is/am/are) not + Main verb ( मुख्य क्रिया ) + Ing + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द ).3. INTERROGATIVE SENTENCE ( प्रश्नवाचक वाक्य )
नियम :- 1. इस काल के प्रश्नवाचक वाक्यों में सहायक क्रिया (HELPING VERB) IS/AM /ARE का प्रयोग कर्ता से पहले करते हैं।
नियम :- 2. प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग अवश्य करते हैं।
EXAMPLE-
1. क्या राजीव बच्चों को पढ़ा रहा है ?
Is Rajeev teaching the children ?
2. क्या बच्चे नदी में नहा रहे हैं ?
Are the children bathing in the river ?
3. क्या लड़के फुटबॉल खेल रहे हैं ?
Are the boys playing football ?
4. क्या माता जी खाना खा रही हैं ?
Is mother eating the food ?
5. क्या लड़कियां गाना गा रही हैं ?
Are the girls singing the song ?
Structure of sentence:-
Is/Am/Are + Subject ( कर्ता ) + Main verb ( मुख्य क्रिया )+ ing + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द )?
4. Wh TYPE INTERROGATIVE SENTENCE ( प्रश्नवाचक वाक्य )
EXAMPLE-
1. तुम खाना क्यों खा रहे हो ?
Why are you eating the food ?
2. तुम किसे पढ़ा रहे हो ?
Whom are you teaching ?
3. तुम कौन सी पुस्तक पढ़ रहे हो ?
Which book are you reading ?
4. बन्दर पेड़ पर क्यों चढ़ रहा है ?
Why is monkey climbing on the tree ?
5. लंगूर आम क्यों खा रहा है ?
Why is ape eating mango ?
Structure of sentence:-
Wh + is /am/are + Subject ( कर्ता ) + Main verb ( मुख्य क्रिया )+ Ing + Object ( कर्म ) + Other words ( अन्य शब्द )?

No comments:
Post a Comment