आज हम बहुत रोचक अध्याय ACTIVE AND PASSIVE VOICE शुरू करने जा रहे हैं जो आपको समझने में बहुत आसान और लाभदायक होगा।
VOICE दो प्रकार की होती हैं -
( I ) ACTIVE VOICE ( II ) PASSIVE VOICE.
ACTIVE VOICE में SUBJECT को प्रधानता दी जाती है जबकि PASSIVE VOICE में OBJECT को प्रधानता दी जाती है।
ACTIVE VOICE से PASSIVE VOICE बनाने के नियम -
1. ACTIVE VOICE से PASSIVE VOICE बनाते समय SUBJECT को OBJECT तथा OBJECT को SUBJECT में बदल देते हैं।
2. ACTIVE VOICE से PASSIVE VOICE बनाते समय नए OBJECT से पहले BY का प्रयोग करते हैं।
3. PASSIVE VOICE बनाते समय MAIN VERB की THIRD FORM ( PAST PARTICIPLE ) का प्रयोग करते हैं।
4. TENSE के अनुसार HELPING VERB का प्रयोग करते हैं।
Subjects change to Objects
